[ad_1]
हरियाणा में करनाल के मधुबन थाना के एक गांव से 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती अपने साथ घर से 50 हजार रुपए व अन्य दस्तावेज भी अपने साा ले गई। परिजनों ने एक युवक पर युवती को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया
.
शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास 6 बच्चे हैं, उसकी 20 वर्षीय बेटी घर पर ही रहती थी। बीती 14 जून को मैं और मेरी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे और बेटी घर पर अकेली थी। शाम को जब वे घर लौटे तो बेटी घर पर नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
करनाल मधुबन थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
पैसे व दस्तावेज मिले गायब
शिकायतकर्ता ने बताया कि घर में रखे 50 हजार रुपए की नकदी व उसके जो दस्तावेज थे सभी अलमारी से थे। काफी खोजबीन और जानकारी के बाद उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को चोरा गांव का एक युवक शादी करने के लिए बहला-फुसलाकर ले गया है।
साथ ही युवक पर बेटी के साथ मिलकर 50 हजार रुपए चोरी करने का भी आरोप है। पिता ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी बेटी को बरामद किया जाए और नीरज के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
पुलिस जुटी तलाश में
मधुबन थाना के जांच अधिकारी आशा ने बताया कि 20 वर्षीय युवती के लापता होने की शिकायत मिली है और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने युवती की तलाश और मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। साथ ही संदिग्ध युवक और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link