[ad_1]
एडीजी रमित शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जोन के नए एडीजी रमित शर्मा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता होगी। बरेली व मुरादाबाद रेंज के नौ जिलों में अपराधियों, भूमाफिया और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए काम करेंगे।
यहां एडीजी रहे पीसी मीना का तबादला पुलिस आवास निगम के एडीजी पद पर हो गया है। उनकी जगह प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को बरेली भेजा गया है। वह मंगलवार रात बरेली आ गए थे। बुधवार सुबह उन्होंने आईजी डॉ. राकेश सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। आईजी व निवर्तमान एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने उन्हें जिले की मौजूदा स्थिति व हालिया घटनाओं के बारे में जानकारी दी।
पीलीभीत बाइपास पर हुई फायरिंग के बारे में भी एडीजी ने अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। एडीजी ने बताया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कराने व जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर वह जोर देंगे।
[ad_2]
Source link