[ad_1]
गंज थाने के पास स्थित एक मोबाइल-इलेक्ट्रिक शाॅप में खरीदारी करने आए पुरुष-महिला ने बैग से 3.25 लाख रुपए चुराकर फरार हाे गए। वारदात से पहले परिवार ने दाे मोबाइल व एलईडी खरीदने के बाद दुकान मालिक काे एक लाख रुपए भी दिए थे। उनके साथ 12 साल का बालक भी था
.
बैग से रुपए निकालने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हाे पाई, क्योकिं जिस जगह पर बैग रखा हुआ था। वहां कैमरे नहीं थे। परिवार के जाने पर दुकान मालिक ने जब बैग संभाला ताे उसे रुपए गायब मिले। फिर उसने दुकान के बाहर लगे कैमरों काे खंगाला ताे व्यक्ति रुपए लेकर काे जेब में डालकर ऑटो में बैठता नजर आया।
दुकान मालिक ने खरीदारी कर गए शख्स काे फोन मिलाया, जाे स्वीच ऑफ था। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस माैके पर पहुंची। घटना का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी देता पीड़ित दुकान मालिक।
दुकान मालिक जसदीपसिंह दुआ ने बताया कि उसकी गंज गुरुद्वारा के नीचे शाॅप है। दाे दिन से एक व्यक्ति और महिला मोबाइल देखने के लिए दुकान पर आ रहे थे। ये लाेग दुकान की रैकी पहले कर चुके थे। बुधवार शाम काे महिला-पुरुष बालक काे साथ लेकर दाे मोबाइल व एलईडी खरीदने दुकान पर आए। उस वक्त एक-दाे ग्राहक मोबाइल फाइनसेंस करवा रहे थे। ऐसे में उसका ध्यान मोबाइल शाॅप पर भी था। एसी की पेमेंटके करीब सवा तीन लाख रुपए आए थी, जाे उसने बैग में डालकर टेबल में रचा दिए थे। इस बीच बारिश के चलते दस मिनट के लिए लाइट गई। माैके का फायदा उठाकर महिला-पुरुष ने रुपए बैग से निकाल लिए। ऑटो में सवार होकर निकल गए।
सेवन वंडर जाने के लिए किया था ऑटो
दुकानदार ने बताया कि महिला-पुरुष ने सेवन वंडर जाने के लिए ऑटो किया, लेकिन दोनों मेडिकल कॉलेज चौराहे पर उतर गए। उसके बाद दूसरे ऑटो में सवार होकर वैशाली नगर रवाना हुए। अभय कमांड के कैमरों में दोनों बीओबी के पास उतरते नजर आए। उसके बाद दोनों का पता नहीं चला।
पुरुष की ओर से खरीदारी के समय दिया गया मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। वारदात के बाद से एरिया के दुकानदार सकते में है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस मामले में दुकान मालिक की रिपोर्ट पर गंज थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link