[ad_1]
.
अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर पुलिस विभाग ने ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी, एंबुलेंस तथा पुलिस गाड़ियों के माध्यम से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्रा ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की टीम तथा नशा जागरूकता टीम में शामिल एसआई कर्मबीर सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही, मनीषा व सुमन तथा होमगार्ड गुरदेव टीम की अगुवाई में निकाली गई। यात्रा को नया बस अड्डा कैथल से डीएसपी हेडक्वार्टर उमेद सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया। यात्रा नया बस अड्डा, करनाल रोड से होते हुए पिहोवा चौक से वापस नया बस अड्डा पर समाप्त हुई।
इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है, जिससे नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरूक कर इससे जुड़े खतरों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वैश्विक कार्रवाई और सहयोग को मजबूत बनाया जा सके। आमजन तथा विशेष तौर पर युवा वर्ग को संदेश दिया गया कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए नशे से दूर रहे। डीएसपी ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ जंग जीतने के लिए आम आदमी का सहयोग भी जरूरी है।
[ad_2]
Source link