[ad_1]
धनबाद| आयकर विभाग की आेर से बुधवार को धनबाद सेंट्रल को-अॉपरेटिव बैंक के सभाकक्षा में वित्तीय लेनदेन विवरण व ई वेरीफिकेशन जांच स्कीम 2021 से संबंधित सेमिनार हुआ। इसमें करदाताओं व संबंधित सूचना दाताओं के जागरूकता व जानकारी के लिए वित्तीय लेनदेन विवरण द
.
विभिन्न बैंकों, निबंधन कार्यालयों, डाकघर सहित अन्य संबंधित रिपोर्टिंग संस्थाओं से समय से वित्तीय लेनदेन विवरण दाखिल करने का आग्रह किया गया। ताकि करदाताओं की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। ई-वेरिफिकेशन की जानकारी भी दी गई।
बताया कि बिहार व झारखंड में वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 के मामले में करदाताओं के वित्तीय लेनदेन की खबर आयकर विभाग के पास है जबकि करदाताओं से उक्त वित्तीय वर्ष के लिए आयकर विवरणी दाखिल नहीं की है ऐसे दो हजार से भी अधिक मामलों में आयकर विभाग से नोटिस जारी किया गया है। कई मामलों की जांच चल रही है। धनबाद चैबर अॉफ कॉमर्स, आईसीएआई, आयकर बार एसोसिएशन, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link