[ad_1]
.
राष्ट्र संत आचार्य चंद्रानन सागर सूरिश्वर का प्रवेश होने के साथ ही संस्थाओं की ओर से स्वागत सत्कार किया जा रहा है। बुधवार को सूरिश्वर सहित 10 साधु-संत भी नवकार धाम पहुंचे हैं।
दिनेश मुणोत ने बताया कि उवसगग्हरं आराधक परिवार ट्रस्ट और पाल रोड सकल जैन श्री संघ की ओर से गुलाब नगर स्थित जैन देरासर दर्शन में गुरुवार को प्रवेश के साथ वरघोड़ा निकाला जाएगा और प्रवचन कार्यक्रम भी होगा। राजेश बागरेचा और राकेश भंडारी ने बताया कि 27 और 28 जून को रिद्धि अपार्टमेंट में स्थिरता रहेगी। इसके साथ ही शकरस्तव महाभिषेक, वर्षीतप आराधकों को सामूहिक पच्चखाण और मांगलिक भी दिए जाएंगे।
आचार्य भगवंत के आगमन पर श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ पाल रोड, जोधपुर ऋषभ सेवा मंडल, जिनशासन यूथ क्लब के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। 29 जून को सुबह 8 बजे सरदारपुरा सी रोड चौराहे से बैंडबाजों के साथ सामैया के साथ भैरूबाग जैन श्वेतांबर तीर्थ में प्रवेश कर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मंगलपाठ श्रवण करवाएंगे। 1 जुलाई को मुहताजी मंदिर, 2 जुलाई को सुबह 7.30 बजे केएन कॉलेज के सामने से खींवसरा परिवार की ओर से बैंडबाजों के साथ सकल संघ की उपस्थिति में सामैया करवाया जायेगा। इसके पश्चात केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर में प्रातः 8.30 बजे धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।
3 और 4 जुलाई को शास्त्रीनगर में स्थिरता रहने के साथ ही 5 जुलाई को सुबह 8 बजे गुरुवर भैरूबाग तीर्थ से बैंडबाजों के साथ नगर निगम के पास स्थित महावीर नगर में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। 6 जुलाई को महावीर नगर में सुबह 9.25 बजे मासिक महामांगलिक, 7 जुलाई रविवार को सुबह 8.30 बजे नाकोड़ा भैरव महापूजन का आयोजन होगा। महापूजन में 108 श्रद्धालु सजोड़े महापूजन करेंगे।
[ad_2]
Source link