[ad_1]
समर सीजन के चलते कई रूटों पर ट्रेनों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। जिसके चलते रेलवे की तरफ से हरियाणा के रास्ते मुंबई सेंट्रल-अमृतसर के बीच कल से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेन वाया रेवाड़ी, रोहतक, जींद होकर चलेगी। इस ट्रेन के चलने
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09009, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 27 जून गुरूवार को मुंबई सेंट्रल से 23.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09010, अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 29 जून शनिवार को अमृतसर से 15.00 बजे रवाना होकर रविवार को 23.55 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
ये ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट व ब्यास स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 01 थर्ड एसी, 18 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के कुल 21 डिब्बे होंगे।
4 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी
रेवाड़ी के रास्ते मुंबई तक पहले भी कई ट्रेनें चल रही है। लेकिन अमृतसर-मुंबई के बीच रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली इस ट्रेन से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के दूर दराज वाले शहरों तक जाने के लिए रेवाड़ी, गुरुग्राम, नारनौल, महेंद्रगढ़ के लोगों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा हरियाणा के अलग-अलग शहरों से पंजाब की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।
[ad_2]
Source link