[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नीट पेपर लीक मामले की छानबीन के लिए मंगलवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम झारखंड के हजारीबाग पहुंची। सूत्रों के अनुसार यहां टीम ने सबसे पहले एसबीआई मुख्य ब्रांच में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कई बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ की और हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाई। आगे भी जांच जारी रहेगी। इस मामले में पूछे जाने पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने अनभिज्ञता प्रकट की। वहीं एसबीआई के चीफ मैनेजर ने टीम के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया।
बैंक अधिकारियों से पांच घंटे पूछताछ
सूत्रों की मानें तो मंगलवार दोपहर सीबीआई टीम ने एसबीआई के मुख्य ब्रांच में दस्तक दी और बैंक में रखे गए प्रश्नपत्रों के बारे में जानकारी जुटाई। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। टीम ने बैक अधिकारियों से कई सवाल पूछे। मसलन प्रश्न को जमा कराने कौन आया था। जब बैंक में प्रश्न पत्र जमा कराए गए तो साथ में कौन-कौन स्ट्रांग रूम में गया था। टीम की तहकीकात चार से पांच घंटे तक चली। इस दौरान गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी। हर छोटे बड़े पहलू पर टीम के लोगों ने जानकारी इकट्ठा की।
बिहार में आठ पर एफआईआर
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें से छह लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, दो अभी फरार हैं। सीबीआई ने जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीबीआई की दिल्ली शाखा में नीट मामले में दर्ज एफआईआर में नीतिश कुमार, रॉकी, अखिलेश कुमार, सिंकदर यादवेन्दु, बिट्टू कुमार, संजीव, अमित आनंद, आयुष राज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से रॉकी और संजीव अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। नीट पेपर लीक मामले में पटना पुलिस और ईओयू बिहार और झारखंड से अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है।
दिल्ली से सीबीआई के तीन अधिकारी मंगलवार को पटना पहुंचे। टीम ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान से उनके कार्यालय में मुलाकात की। डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात कर पेपर लीक से संबंधित कुछ पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।
[ad_2]
Source link