[ad_1]
नरसिंहपुर जिले के ग्राम कमती में रहने वाले 52 वर्षीय वीरेन्द्र पटेल मंगलवार को अचानक ही धुआंधार पहुंचे। वहां से पूजा का सामान खरीदी, मां नर्मदा को प्रणाम किया और सीधे छलांग लगा दी। इस पूरी घटना को धुंआधार में तैनात प्रधान आरक्षक ने जैसे ही देखी तो दो
.
इसी धुआंधार से वीरेन्द्र पटेल ने लगाई थी आत्महत्या करने के लिए छलांग।
नारियल लेकर लगा दी छलांग
नरसिंहपुर की गोटेगांव तहसील के ग्राम कमती में रहने वाले वीरेन्द्र पटेल मंगलवार की दोपहर धुंआधार पहुंचे। यहां पर करीब 20 मिनट तक रुके। इसके बाद वीरेन्द्र ने पूजा का सामान खरीदा, थोड़ी देर तक पूजा की और फिर अचानक ही खड़े हुए और नर्मदा माता की जय कहते हुए पानी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वीरेन्द्र पानी की तेज लहरों में बह रहा था। घाट पर तैनात प्रधान आरक्षक हरिओम ने जैसे ही पानी में डूबते देखा तो स्थानीय तैराक नरेश ने पानी में कूदकर उसे सकुशल बाहर निकाला। पूछताछ के दौरान वीरेन्द्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बहुत परेशान है, उसने विश्वासघात किया है, इस वजह से वह आत्महत्या करने के लिए आया था। वीरेन्द्र का कहना है कि आज सुबह वह अपने घर ग्राम कमती से आया था, दोपहर तक यहां-वहां घूमा और फिर नदी के पास आकर आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी। वीरेन्द्र का कहना है कि वह अब उस घर में नहीं जाना चाहता है, जहां पर कि उसके साथ विश्वासघात किया गया हो।
नदी में कूदने से वीरेन्द्र पटेल घायल हो गए जिनका पुलिसकर्मी ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल भिजवाया।
पत्नी ने किया विश्वासघात
भेड़ाघाट थाने में पदस्थ हरिओम स्थानीय तैराक नरेश ने बमुश्किल पानी से वीरेन्द्र को बाहर निकाला। घाट पर ही प्राथमिक उपचार करने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। घटना को लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वीरेन्द्र को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। घायल वीरेन्द्र की हालत खतरे से बाहर है। एएसपी के मुताबिक बार-बार घायल व्यक्ति सिर्फ एक ही बात बोल रहा है कि पत्नी ने उसके साथ विश्वासघात किया है, इस वजह से उसने आत्महत्या करने का मन बनाया था, और नदी में कूद गया था। फिलहाल पुलिस ने घायल के परिवार वालों को सूचना देकर मेडिकल कालेज बुला लिया था। घायल का इलाज जारी है।
[ad_2]
Source link