[ad_1]
प्रभारी सचिव ने लिया मनरेगा कार्यों का जायजा।
बूंदी जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को हिंडोली क्षेत्र में एमजेएस, मनरेगा, सीएचसी, तहसील, एसडीएम कार्यालय, उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने मोतीपुरा में चारागाह भूमि के प्लांटेशन कार्य का जायजा लिया और निर्देश दिए
.
प्रभारी सचिव ने इस दौरान मोतीपूरा गांव में मनरेगा के तहत हो रहे कामों का निरीक्षण किया और नियोजित श्रमिकों से बातचीत की। उन्होंने श्रमिकों से कार्य स्थल पर दी जा रही सुविधाओं, भुगतान आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मीणा ने तहसील रोड पर उचित मूल्य दुकानों निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर की जांच की और वितरण व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।
उन्होंने उपलब्ध स्टॉक, लाभार्थियों की संख्या, प्रतिमाह वितरित खाद्यान्न आदि की जानकारी ली और निर्देश दिए कि स्टॉक रजिस्टर नियमित रूप से मेंटेन हो तथा सभी लाभार्थियों की ई केवाईसी करवाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी सचिव ने हिंडोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर आउटडोर, आपातकालीन कक्ष, महिला व पुरुष वार्ड में भर्ती रोगियों से अस्पताल की सेवा सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही अस्पताल में निशुल्क दवा केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेकर चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने उजाला क्लिनिक, नेत्र जांच कक्ष, दंत चिकित्सालय, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थागत प्रसव के प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद प्रभारी सचिव ने तहसील कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय व निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का निरीक्षण भी किया। इसके बाद प्रभारी सचिव ने सथूर ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी विनोद मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, तहसीलदार हिण्डोली, विकास अधिकारी पीयूष जैन सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी साथ रहे।
[ad_2]
Source link