[ad_1]
.
युवा संवाद के पश्चात युवाओं के बीच भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में डॉ. जयप्रकाश रजक, डॉ. किशोर सुरीन, डॉ. सुजाता टेटे, डॉ. हैप्पी भाटिया, डॉ. आनंद कुमार भगत, डॉ. संदीप कुमार, अनुभव चक्रवर्ती शामिल रहें। इन प्रतियोगिता में शामिल सफल प्रतिभागियों को 26 जून के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि 25 जून को मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विजेता छात्र पुरस्कृत होंगे।
रांची | रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को युवा संवाद, शपथ, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार ने कहा प्रतियोगी दुनिया में बढ़ते दबाव के कारण युवाओं में मादक पदार्थों की लत लग जाती है जो देश के लिए घातक है। ऐसी स्थिति में युवाओं को स्वयं दृढ़ संकल्पित होकर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूक होना चाहिए। उन्होंने नो ड्रग्स मुहिम में युवाओं से सक्रिय जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने की आवश्यकता बताई। युवा संवाद के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार साह, कुलसचिव डॉ. बिनोद नारायण, सीसीडीसी डॉ. पीके झा, सीवीएस की उप निदेशक डॉ. स्मृति सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने अपने विचार रखें।
[ad_2]
Source link