[ad_1]
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगले महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई से हीरोमोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
हीरो ने आज यानी 24 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले कंपनी ने 3 जून 2023 में ने स्कूटर और बाइक के कुछ मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5% तक बढ़ाई थी।
हीरोमोटोकॉर्प के शेयर ने एक साल में दिया 93.04% रिटर्न
हीरोमोटोकॉर्प का शेयर आज यानी 24 जून को (दोपहर 1:54 PM) 1.13% की तेजी के साथ 5513.70 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में इसमें 7.66%, 6 महीने में 35.48% और एक साल में 93.26% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने शेयर ने केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 33.92% का रिटर्न दिया है।
इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है और यह 61 अंक की बढ़त के साथ 5513 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
टाटा मोटर्स ने भी 2% कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम
पिछले हफ्ते (19 जून को) टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 2% तक बढ़ाने का ऐलान किया किया था। बढ़े हुए दाम 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होंगे। दोनों कंपनियों ने दाम बढ़ाने के पीछे कमोडिटी प्राइस या लागत में बढ़ोतरी को कारण बताया।
[ad_2]
Source link