[ad_1]
हरियाणा में करनाल के छोटे से गांव बेगमपुर के रहने वाले बॉक्सर नीरज गोयत का रियलिटी शो बिग बॉस OTT 3 में चयन हुआ है। नीरज 2008 में स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुआ था और 2014 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग करते हुए भारतीय रेलवे में ट्रांसफर ले लिया। जो अब
.
रेलवे में ट्रांसफर लेने के बाद ही नीरज पेशेवर बॉक्सर बना गया। इस दौरान उन्होंने 2016 में ओलिंपिक में चयन से पहले वेनेजुएला गए और कांस्य पदक जीता। अब नीरज के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 हर रोज जियो सिनेमा व जियो प्राइम पर दिख रहे है। उनके चयन के बाद उसके परिजन व गांव ही नहीं पूरे हरियाणा में खुशी की लहर है।
नीरज गोयत की फाइल फोटो।
नीरज की सेना से बिग बॉस में जाने की कहानी
नीरज गोयत के दोस्त शिवम ने बताया कि नीरज ने अपना सफर कर्ण स्टेडियम करनाल की मुक्केबाजी अकादमी से शुरू किया था। तब वह छठीं कक्षा का छात्र था। इसके बाद नीरज अपने परिवार के साथ यमुनानगर चला गया। जहां से वह देश की सबसे बड़ी अकादमी पुणे में दाखिल हो गया। वहां से उसका चयन खेल कोटे से भारतीय सेना में हो गया।2014 तक भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद नीरज ने 2014 में भारतीय रेलवे में ट्रांसफर ले लिया। अब वह भारतीय रेलवे में अधिकारी है।
बॉक्सिंग करते नीरज की फाइल फोटो।
67 किलोग्राम भार वर्ग में करते है मुक्केबाजी
नीरज मुक्केबाजी के 67 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले खेलता है। वर्ष 2014 में नीरज गोयत ने यूथ नेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। प्रो. बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन बार 2015 से 2017 तक डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब जीता। 2017 में ही वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता भी रहे। नीरज ने अब तक के अपने करियर में 24 प्रो फाइट खेली हैं जिनमें से उसने 18 जीतीं, दो ड्रा हुई तथा चार हारे हैं।
बॉक्सिंग करते नीरज की फाइल फोटो।
इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स
इसी दौरान नीरज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना पेज बनाया। जिसके बाद वह नीरज ने अपने सभी मैचों की वीडियो को अपने पेज पर डालते गए। जिसके बाद नीरज की वीडियो लोग पसंद करने और लगातार फॉलोवर बढ़ते चले गए। आज नीरज गोयत के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स है। उन्हीं की बदौलत नीरज बिग बॉस में सिलेक्ट हुए हैं।
नीरज गोयत का यह नया सफर न केवल उनकी नई पहचान बनाएगा, बल्कि उनकी लोकप्रियता को भी नए आयाम तक पहुंचाएगा। मुक्केबाजी के रिंग से बिग बॉस के घर तक, नीरज का यह रोमांचक सफर उन्हें एक नई दिशा में लेकर जा रहा है। उनके प्रशंसकों को उनकी इस नई यात्रा का बेसब्री से इंतजार है।
[ad_2]
Source link