[ad_1]
विधायक आफताब अहमद कार्रवाई की मांग करते हुए।
हाल ही में नूंह जिले के मेवली गांव में एक पुलिस इंस्पेक्टर राधे श्याम की अगुवाई में गांव की महिला के घर में घुसकर अन्य पुलिस कर्मियों की कथित बर्बरता करने के आरोप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
.
नूंह विधायक आफताब अहमद ने मामले में पुलिस कप्तान नूंह, आईजी रेवाड़ी और डीजीपी हरियाणा से बैठक व बात कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है।
पीड़ित परिवार ने विधायक से लगाई गुहार
स्थानीय ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के अन्य पुलिस कर्मियों संग एक महिला के घर में घुसकर उनसे मारपीट कर थाने ले गए। महिला को जेल अधिकारियों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
जिससे आरोप लग रहा है कि पुलिस ने पीड़िता संग बर्बरता की है। इलाके में इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है। पीड़ित परिवार ने शनिवार को स्थानीय नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
कांग्रेस विधायक ने रेंज आईजी से की बात
जिसके बाद कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने रेवाड़ी रेंज आईजी से बात कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग व दोषी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है। रविवार सुबह विधायक आफताब अहमद ने नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया आईपीएस से मिलकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई करने के लिए कहा है।
पुलिस कप्तान से इस इंस्पेक्टर के पुराने मामलों को भी खोल कर रखा गया है जिसमें मेवली के अलावा तावडू के धुलावट निवासी खूबी पुत्र रफीक ने भी राधे श्याम के खिलाफ रिश्वत ना देने पर बर्बरता करने का आरोप लगाया है। विधायक आफताब अहमद से मुलाकात के बाद पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में 5 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस तरह की बर्बरता करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी क़ानूनी करवाई अमल में लाई जाय, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती फिर चाहे वो पुलिस हो या शरारती तत्व। विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में नूंह जिले में पुलिस की मौजूदगी में गौ रक्षकों व संदिग्ध तस्करों के बीच गोलीबारी के मामले को उठाकर पुलिस की विफलता पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि जिले से बाहर के लोग जिले में आकर गोलीबारी कर इलाके के अमन चैन को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं और पुलिस विफल साबित हो रही है।
डीजीपी ने दिया आश्वासन
डीजीपी हरियाणा पुलिस ने भी विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया है कि जांच कर कानूनी कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जाएगी और मामले में पूर्ण न्याय किया जाएगा। पुलिस कप्तान संग बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मामले में न्याय दिलाया जाएगा और जो भी जरूरी होगा संघर्ष किया जाएगा, पूर्ण न्याय नहीं मिला तो मामला चंडीगढ़ में भी उठाया जायगा। विधायक ने कहा कि बीजेपी राज में पुलिस बर्बरता चर्म पर है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़ित को न्याय और आरोपी को सजा मिले।
[ad_2]
Source link