[ad_1]
भगवदगीता हमे जीवन जीने का प्रबंधन सिखाती है और साथ ही यह भी सन्देश देती है की जीवन में कैसे संतुलन रखा जाए। गीता हमे अपनी संस्कृति से जोडती है, हमारे देश के लोग अपनी संस्कृति से गहराई से जुडें इसी विचार के साथ हरे कृष्ण मूवमेंट हर वर्ष गीता कॉंटेस्ट
.
मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया कि गीता कॉंटेस्ट 2023-24 के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने अन्दर के अर्जुन की खोज की। उन्होंने विजेताओं के नाम बताते हुए उन्हें बहुत बहुत बधाई दी। कार्यक्रम में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जैसे साइकिल, स्मार्ट वाच, एल सी डी, राइटिंग पैड और वी आर कार्डबोर्ड आदि। उन्होंने सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जूनियर कैटेगरी विजेताओं के नाम – नैतिक कुशवाहा (कक्षा पांचवी), तन्मय सैनी (कक्षा छठी), रचना गुर्जर (कक्षा सातवीं) और कीर्ति वर्मा(कक्षा आठवीं )।
सीनियर कैटेगरी के विजेताओं के नाम -पहला पुरस्कार- सीता सोमानी (जयपुर), दूसरा पुरस्कार- अंशुल गुप्ता (उत्तर प्रदेश) और तीसरा पुरस्कार- मीनू अग्रवाल (टिमानी)।
[ad_2]
Source link