मिलिन्द कुमार / मुजाहिद आलम
कर्मा/घोरावल सोनभद्र। घोरावल तहसील अंतर्गत विकास खण्ड करमा के सभागार में शुक्रवार को खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकी और उसके लाभों के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम सुरेंद्र यादव सहायक कृषि अधिकारी द्वारा खरीफ बीज व कीटनाशक उर्बरक इत्यादि की विशेषता, गुडवत्ता, क्रमश विभागीय छूट की जानकारी देते हुये बताया कि कई प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की बृहत जनकरी दी एवम समस्त उपस्थित किसानो का स्वागत व अभिनदंन किया।
इसके पश्चात वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ पी के सिंह केवीके सोनभद्र धान, टमाटर, मिर्ची इत्यादि की नर्सरी के समय किसानों द्वारा जो लापरवाही की जाती है, जिसकी वजह से फसल में अनेकों रोगग्रसित हो जाती है। कृषकों को जागरूक करते हुये बताया कि फसल की नर्सरी के समय यदि सावधानी व्रती जाये, तो फसल कई गंभीर बीमारियों से निजात मिलने के अलावा फसल भी अच्छी तैयार की जा सकती है। और किस रोग में कौन सी उर्वरक और रसायनों का उपयोग करना चाहिये कहा नहीं करना चाहिये इसकी वृहत जानकारी दी गई। इसके बाद ई. प्रकाश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा व सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा किसानों की विभिन्न समस्यावो के बारे में चर्चा करते हुये किसानों से अपील किया कि नर्सरी से पहले यदि किसान सावधानी वर्ते और सही उपचार करें,
तो अच्छी फसल तैयार होगी और किसान की आय बढ़ेगी, किसानों से रोजगार परक खेती करने की अपील किया। रसायन से प्राकृतिक खेती करने के लिये किसानों से अपील किया व बताया कि यू.एस.एफ.ए एफपीओ किसानों को प्राकृतिक खेती करने में ह