[ad_1]
घरौंड़ा में दुकान पर स्लाइस के पैकेट से जूस बाहर निकालने के बाद किडों को दिखाता पीड़ित व्यक्ति।
हरियाणा में करनाल जिला के घरौंडा में पैक्ड फ्रूट ड्रिंक में कीड़े-मकोड़े निकलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार के लड़के ने डी-फ्रिज से पैकेट निकाले थे, लेकिन उसमें से दो पैकेट ऊपर से थोड़े से फट गए थे, बच्चे ने इन दोनों पैकेट को प
.
गिलास में जो नजारा देखने को मिला, उसे देखकर वह भी हैरान रह गया, उसमें से कीड़े मकोड़े निकले। बच्चे ने अपने पिता को पूरे मामले के बारे में बताया और हंगामा मच गया। पीड़ित ने स्पलायर को वीडियो भेजा, लेकिन उसने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मामला फूड सेफ्टी ऑफिसर तक पहुंच गया है, जिन्होंने जांच करने की बात कही है।
पैकेट से वर्तन में निकाली गई स्लाइस ड्रिंक।
दुकानदार नरेश गुप्ता का आरोप
घरौंडा के वार्ड नंबर 5 में श्री श्याम किरयाना स्टोर है। नरेश गुप्ता दुकान चलाते हैं और उनका बेटा चिराग भी दुकान पर ही रहता है। नरेश गुप्ता का आरोप है कि उसके बेटे ने 19 जून को 10 रुपए वाली स्लाइस डी-फ्रिज से निकाली। उसमें से दो पैकेट थोड़े से रिसने लगे। जिनको उसने पीने के लिए गिलास में खोल लिया।
पैकेट से कीड़े मकोड़े निकले तो बच्चे ने वीडियो बना लिया। नरेश ने बताया कि उसने भी वीडियो देखा था। जिसे उसने अपने सप्लायर केपी ट्रैडर्स के पास भेजा, लेकिन उसने कोई रिस्पांस ही नहीं दिया। जिसके बाद आज नरेश ने अपनी दुकान पर मीडिया को बुला लिया और वीडियो भी शेयर किया।
जानकारी देता पीड़ित नरेश गुप्ता।
स्वास्थ्य से हो रहा है खिलवाड़
दुकानदार नरेश, प्रमोद गुप्ता, स्थानीय दुकानदार कृष्ण व अन्य का आरोप है कि इस नामी कंपनी की फ्रूट ड्रिंक को छोटे छोटे बच्चे भी पीते है, ऐसे में अगर कीड़े मकोड़े बच्चे के पेट में चले जाते है तो कितना खतरनाक हो सकता है,उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में जिम्मेदारी कौन लेगा? कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है।
जब केपी ट्रैडर्स के मालिक सुनील व कृष्ण से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाए मीडिया से ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी। नरेश का आरोप है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि इस तरह का खिलवाड़ किसी के साथ न हो।
मीडिया पर भड़कते सप्लायर सुनील व कृष्ण।
क्या बोले अधिकारी
जब इस संबंध में फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित चौहान का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान अभी आया है। 21 जून को मौके पर जाकर इस मामले की जांच करेंगे और जहां से भी से सप्लाई सामग्री आई है, उसका जांच करेंगे। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link