[ad_1]
बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीण।
हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल के ग्रामीण बिजली की समस्या को लेकर शुक्रवार को नारनौंद बिजली निगम के कार्यालय में पहुंचे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विभाग को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा की समस्या का समाधान नह
.
राजथल गांव के चांदीराम मान, रामकुमार शर्मा, रमेश बिसला, दलशेर चहल, अमित बिसला, शीशपाल, कुलदीप, संजय, रॉबिन, मनोज कुमार, अंकित, प्रदीप, अनिल गोदारा, दलशेर चहल, सतीश चहल, कुलदीप, सुचेत मान, विशु इत्यादि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव राजथल के खेतों में बिजली की सप्लाई बाधित हो रही है। इस लाइन पर बिजली कर्मचारी भी काफी कम है। जिसके कारण बिजली ब्रेकडाउन रहती है।
बिजली की पूरी लाइन कंडम हो चुकी है। लेकिन समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हो पाया। बिजली ना आने के कारण धान की पौध खराब होने के कगार पर हैं। जिससे किसानों को हजारों रुपए का नुकसान होगा क्योंकि अगर पौध ही तैयार नहीं हुई तो वह खेतों में धान की फसल की रोपाई कैसे करेंगे। किसानों ने बिजली निगम के एसडीओ से तीन दिन पहले भी मांग की थी।
इस लाइन पर कर्मचारियों को भी बढ़ाया जाए लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस लाइन पर कर्मचारी नहीं बढ़ाए गए। जिसके कारण बिजली बाधित हो रही है। इससे किसानों में बिजली निगम के प्रति गुस्सा बना हुआ है और शुक्रवार को सैकड़ो किसान इकट्ठे होकर बिजली घर में पहुंचे।
बिजली निगम के एसडीओ संजय सिंगला ने बताया कि जेई को कर्मचारी बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसको सुलझा दिया जाएगा। गांव में पूर्ण रूप से बिजली की सप्लाई दी जाएगी।
[ad_2]
Source link