[ad_1]
शहर के जिला अस्पताल में बाइक चोरी की घटनाएं रोकने के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम लागू किया गया है। अस्पताल परिसर में बनी पार्किंग में पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से माइक से लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। लोगों को वाहनों की सुरक्षा को लेकर जागरूक
.
दरअसल, जिला अस्पताल में हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग उपचार कराने आते हैं। पिछले तीन माह के दौरान अस्पताल परिसर में 6 से ज्यादा बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई है। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल चौकी पुलिस ने लोगों की जागरूकता के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू किया है।
पार्किंग एरिया में माइक लगाकर लोगों को अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के प्रयास के चलते पिछले एक पखवाड़े से बाइक चोरी की घटनाएं थम गई है। लोग अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग एरिया के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी बढ़ा दिए हैं।
पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन को दिया था सुझाव
अस्पताल पुलिस चौकी में पदस्थ निरंजन सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा था। ऐसी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन को पार्किंग एरिया में माइक लगाकर अनाउंसमेंट कराने का सुझाव दिया गया। जिससे बाइक चोरी की घटनाएं थम गई है।
सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला ने बताया कि पार्किंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तमाम प्रयासों के चलते अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की घटनाएं रुक गई हैं।
[ad_2]
Source link