[ad_1]
भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने जानलेवा रूख अख्तियार कर लिया है। बीते 24 घंटों में गुरुग्राम जिले के सोहना में अलग-अलग इलाकों में बुधवार को गर्मी से 3 लोगों की मौत हो गई। दो को गंभीर अवस्था में गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया
.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। हालांकि पुलिस मौत के कारणों की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है लेकिन अधिकारियों ने अपनी प्राथमिक जांच में गर्मी से मौत होने की आशंका जताई है।
कमरे में मिला व्यक्ति का शव
सोहना की शिव कालोनी से पुलिस ने राहुल नाम के युवक का शव बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस सूचना मिली कि शिव कालोनी के एक कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बुखार होने से हुई मौत
दूसरी मौत गांव घामडोज में एक मेंटेनेंस का काम करने वाले 34 वर्षीय युवक बृजेश की हुई जो कि गुड़गांव काम करने के बाद अपने घर पर आकर सोया उसको हल्का बुखार हुआ बुखार पर उसने एक गोली ली। उसके बाद वह कमरे में वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। बृजेश के शव को सोहना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया।
78 वर्षीय बुजुर्ग महिला हुई मौत
वहीं तीसरा मामला गांव हरिया खेड़ा में एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला संता को बीमार अवस्था में सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के अनुसार संता को 110 डिग्री बुखार था जिसकी नागरिक अस्पताल में आने के बाद मृत्यु हो गई। इस दौरान 26 वर्षीय सुभाष चौक गुड़गांव निवासी आकाश को नागरिक अस्पताल लाया गया जिसको 108 डिग्री बुखार था जिसे गंभीर अवस्था में गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया
एसएमओ ने दी जानकारी
एसएमओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बताया कि एक व्यक्ति के शरीर का तापमान 37 डिग्री रहना चाहिए। इससे कम या ज्यादा होने पर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। शरीर का तापमान 40 डिग्री होने पर व्यक्ति की हीट रेगुलेट (ताप बनाए रखने की क्षमता) कम हो जाती है।
[ad_2]
Source link