[ad_1]
मौके पर कार्रवाई करती मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम।
गुरूग्राम में डिपो धारक विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर गरीब लोगों का राशन डकारने में लगे हुए हैं। जिले में ऐसे डिपो धारकों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके डिपो धारक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
.
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरुग्राम व खाद्य एवं पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिपो धारक, थाना क्षेत्र न्यू कालोनी में रूपेश डिपो होल्डर के सभी गोदामों पर छापेमारी की गई।
काफी मात्रा में कम मिला सामान
छापेमारी के दौरान डिपो धारक रूपेश डिपो होल्डर के 4 पीओएस के रिकॉर्ड अनुसार 9365 किलोग्राम (93.65 क्विंटल) गेंहू मात्रा से कम, 650 किलोग्राम (6.50 क्विंटल) चीनी मात्रा से कम, 46190 किलोग्राम (461.90 क्विंटल) बाजरा मात्रा से कम व 3931 लीटर सरसों का तेल मात्रा से कम पाये गये।
जिसकी बाजार के भाव के अनुसार कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। जिसके बाद जिला खाद्य आपूर्ति विभाग गुरुग्राम द्वारा जांच करने के उपरांत उपरोक्त डिपो धारक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने की छापेमारी।
पहले भी हुई थी छापेमारी
डीएसपी देवेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ने बताया कि उनकी टीम को एक सूचना मिली की डिपो होल्डर रूपेश के डिपो पर गरीब लोगों को राशन ठीक प्रकार से नहीं बांटा जा रहा था ओर इसमें भारी अनियमितता होने का अनुमान था।
इस सूचना पर छापेमारी के दौरान डिपो होल्डर रूपेश मौके पर हाजिर मिला तथा उसने अपने सामने राशन डिपो की भौतिक जांच पड़ताल करवााई। उक्त राशन डिपो होल्डर रूपेश पर पहले भी मुख्यमंत्री उडनदस्ता द्वारा छापेमारी की जा चुकी है।
[ad_2]
Source link