[ad_1]
एडीएम सोनभद्र की गाड़ी से नीली बत्ती उतारने की कार्रवाई करते सीओ ऑपरेशन अमर बहादुर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
वीआईपी कल्चर पर लगाम लगाने के लिए आदेश जारी होने के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर कई चार पहिया वाहनों से हूटर, नीली बत्ती, ब्लैक फिल्म उतरवाई। सीओ ऑपरेशन अमर बहादुर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एडीएम सोनभद्र के वाहन पर लगी नीली बत्ती भी उतरवा दी गई। इसके अलावा आबकारी विभाग की गाड़ी तथा मजिस्ट्रेट लिखे वाहन को भी रोक कर कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंगलवार की शाम सीओ ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जगह-जगह वाहनों की जांच की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सोनभद्र की गाड़ी भी हूटर बजाते हुए पहुंच गई।
गाड़ी में एडीएम की जगह कुछ और लोग सवार थे। इस पर गाड़ी पर लगे बोर्ड के अलावा नीली बत्ती भी उतरवा दी गई। इसके अलावा आबकारी विभाग की गाड़ी, मजिस्ट्रेट लिखे वाहन, प्रधान, अधिवक्ता तथा अन्य कई पदनाम लिखे वाहनों से स्टीकर, नेम प्लेट हटवाई गईं। इन दौरान वाहन चालकों से शमन शुल्क भी वसूल किया गया। सीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर कार्रवाई कर वीआईपी कल्चर को समाप्त किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link