[ad_1]
मौसम की पहली तेज बारिश में ही कोलार की निर्माणाधीन सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई। मंगलवार को बारिश थमने के घंटों बाद भी सड़क पर जगह-जगह पानी भरा रहा। कॉलोनियों की लिंक रोड पर मिट्टी होने और जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों को
.
दरअसल, कोलार गेस्ट हाउस से गोल जोड़ 15 किमी लंबी सड़क में छह स्थानों पर एक किमी से भी कम सड़क ही बनाने को बची है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा सर्वधर्म पर ही बचा है। परेशानी भी यहीं सबसे ज्यादा है, क्याेंकि, पुल से सुख शांति अपार्टमेंट की ओर वाली सड़क एक-दो दिन पहले ही बनी है। कम से कम 10 दिन नई सड़क का उपयोग नहीं हो सकता। ऐसे में पूरा ट्रैफिक दूसरी ओर से ही निकाला जाएगा।
रात 9 बजे तक फंसते रहे वाहन
बारिश खत्म होने पर जब लोग एकसाथ निकले तो पहले मंदाकिनी चौराहा और महाबली के सामने वाले हिस्से में जाम लगा। यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला लेकिन, वाहन बुरी तरह से गुत्थमगुत्था हो गए। ऐसे में सर्वधर्म से बीमाकुंज तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। शाम छह बजे से करीब नौ बजे तक जाम के हालात रहे।
कोर्ट केस में अटकी 4 लेन सड़क
इधर, सीआई स्क्वायर से जैन मंदिर तक करीब 300 मीटर हिस्से में विवादों के कारण 4 लेन सड़क का निर्माण अटका हुआ है। इधर, दानिश कुंज चौराहे पर पाइप लाइन का काम अधूरा होने के कारण सड़क नहीं बन पा रही है।
डेडलाइन…
किस हिस्से में कब पूरा होगा निर्माण
- डी मार्ट के पास 90 मीटर हिस्सा 3 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
- कोलार थाने से अनुपम हॉस्पिटल तक 200 मीटर हिस्सा 3 दिन में पूरा होगा।
- महाबली के सामने 100 मीटर का टुकड़ा भी 3 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
- 250 मीटर से भी ज्यादा हिस्सा सर्वधर्म से पुल की ओर का बचा है। यह 30 जून तक बनेगा।
- चूनाभट्टी चौराहे पर सिक्स लेन बनकर तैयार है, इसकी दोनों ओर की दो-दो मीटर की आर्म बची हैं।
कुछ पेंच बचे हैं, 25 तक पूरे होंगे
सड़क लगभग बनकर तैयार है, जो कुछ पेंच बचे हैं उन्हें भी 25 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। सिर्फ सर्वधर्म वाला टुकड़ा बचेगा, उसका निर्माण दूसरी ओर से ट्रैफिक शुरू होने पर होगा। जुलाई से पहले सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा।
-दीपक भंडारी, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी
[ad_2]
Source link