[ad_1]
हरियाणा के नूंह जिले में पेयजल आपूर्ति की किल्लत के समाधान के लिए नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को नूंह रेस्ट हाउस में चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया, एसई कृष्ण दहिया सहित संबंधित एक्सईएन, एसडीओ, जूनियर इंजीनियर
.
बैठक में पेयजल किल्लत पर जानकारी देते हुए सरपंच।
विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से साफ़ कहा कि उन्हें तुरंत पेयजल समस्याओं का समाधान चाहिए। फिलहाल ऑप्शनल व्यवस्था शुरू हो, जिसे कुछ समय में स्थाई समाधान किया जाय। 3 जून को विधायक आफताब अहमद ने जिला अधिकारियों से बैठक कर पेयजल आपूर्ति के समाधान के लिए कहा था। विधायक ने मांग की थी कि एक उच्च अधिकारी की नियुक्ति की जाए जो समस्या की समीक्षा करके समाधान करे और आधिकारिक तौर पर अवगत कराए।
अधिकारियों ने बैठक में विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि 306 करोड़ रुपए का टेंडर प्रक्रिया में है, जिससे समाधान किया जाएगा। विधायक ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत शुरू की जाए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि जहां जहां समस्या है, वहां टैंकरों से प्रशासन पानी पहुंचाएगा। विधायक ने बादली सिंचाई आधारित पेयजल परियोजना, नूरपूर पेयजल योजना के साथ साथ महा ग्राम पेयजल परियोजना मालब- घासेडा पर भी विस्तृत चर्चा अधिकारियों संग की है।
[ad_2]
Source link