[ad_1]
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में बीते शुक्रवार रात हुए मारपीट और फायरिंग के मामले में काउंटर केस दर्ज होने के बाद मंगलवार को एक पक्ष सिटी एसपी से मिलने पहुंचा।
.
इस दौरान सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, सुखविंदर राजू और सुखविंदर सिंह बिट्टू समेत बस्ती के लोग मौजूद थे। सभी ने सिटी एसपी से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कालू बगान में मारपीट और फायरिंग की गई थी।
इस मामले में उनके परिचितों ने बचाव करते हुए कुछ युवकों को पकड़ा और पिटाई कर दी। पुलिस ने हमलावरों के बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है जो कि गलत है। इसी मामले को लेकर आज वे लोग सिटी एसपी से मिलने पहुंचे थे। जहां सिटी एसपी ने उचित जांच का आश्वासन दिया है। बता दे कि बीते शुक्रवार को सिदगोड़ा से कालू बगान में मारपीट और फायरिंग की गई थी। मामले में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे। इस मामलें में एक पक्ष से तीन लोगों को हथियार के साथ जेल भेजा गया था।
[ad_2]
Source link