[ad_1]
बिजली की अघोषित कटौती को लेकर आवां में प्रदर्शन करते ग्रामीण।
टोंक में ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरी क्षेत्र में भी 3 से 8 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। इसके चलते लोगों का हाल बेहाल है। सबसे ज्यादा परेशानी ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग महिला-पुरुषों और जच्चा-बच्चा को हो रही है। ऐसे हालात में कई लोगों की तबीय
.
लगातार लोड सेटिंग के नाम पर 3 से 8 घंटे तक बिजली गुल हो रही है। बीती रात मालपुरा और पीपलू क्षेत्र में करीब 8 घंटे तक बिजली गुल रही। जिससे लोगों में लगातार गुस्सा बढ़ रहा है। आखिरकार लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आवां कस्बे में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने मंगलवार को बस स्टैंड के पास प्रदर्शन किया।
आगे से बनी हुई है परेशानी
बिजली निगम के SE के अनुसार अभी आगे से बिजली की किल्लत बनी हुई हैं। ऐसे में आगे से अचानक 3 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। मालपुरा और पीपलू क्षेत्र में करीब सात-आठ घंटे तक बिजली कटौती लोड सेटिंग के चलते की गई हैं।
कलेक्टर ने ली मीटिंग
बिजली संकट को लेकर मंगलवार को कलेक्टर बिजली निगम के SE के साथ बैठक की और उन्हे निर्देश दिए कि जितना संभव हो, उतनी बिजली कटौती से लोगों को राहत दे। साथ ही इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराए ।
डिमांड 43 लाख यूनिट, उपलब्ध 36 लाख यूनिट
जिले में बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की डिमांड भी बढ़ी हुई हैं । अभी रोजाना करीब 43 लाख यूनिट की डिमांड है, जबकि जिले को बिजली किल्लत के चलते एवरेज 36 लाख यूनिट बिजली मिल रही है।
[ad_2]
Source link