[ad_1]
Texas city: टेक्सास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात शख्स ने चिलचिलाती हुई धूप में नवाजात शिशु को फेंककर भाग गया. घटना वीडियो भी सामने आया है, लेकिन आरोपी शख्स की पहचना नहीं हो सकी. फिलहाल, पास से गुजर रहे कपल ने शिशु को बचा लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.
अभी तक इस मामले में नवजात शिशु और उसको फेंकने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. पास से गुजर रहे कपल ने जब शिशु को पाया तो देखा कि वह गर्भनाल से जुड़ा हुआ था. यह घटना शनिवार, 15 जून की बताई जा रही है. शख्स ने बच्चे को सिर्फ एक तौलिया में लपेटकर कैटी में एक नाले के ऊपर बने पुल पर चिलचिलाती धूप में छोड़ दिया था.
हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय सार्जेंट जुआन गार्सिया ने बताया कि इस शिशु का जन्म समय से पहले हो गया था. जिस दिन बच्चे को फेंका गया, उसी दिन सुबह उस शिशु का जन्म हुआ था. घटना का जो वीडियो सामने आया है, वह इतना साफ नहीं है, जिससे शख्स की पहचान हो सके. फिलहाल, वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे को नीचे रखने के बाद शख्स धीरे-धीरे वहां से चलना शुरू करता है और फिर तेजी से वहां से भाग जाता है. सार्जेंट जुआन गार्सिया ने बताया कि घटना के दौरान अपने बच्चे के साथ पास में टहल एक कपल ने बच्चे को देख लिया और उसकी जान बचा ली. उन्होंने पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने तक बच्चे की देखभाल की.
NEW: Texas couple finds an abandoned newborn with her umbilical cord still attached, wrapped in a blanket with her little feet moving, while on a morning trail walk
‘The baby was a newborn… still had, you know, fresh placenta on the baby, so it was freshly born this morning’ -… pic.twitter.com/IgUNMdymhP
— Unlimited L’s (@unlimited_ls) June 17, 2024
‘सड़क पर नवजात को देखकर मैं पागल थी’
बच्चे की रक्षा करने वाली महिला डैनियला फेडेले ने कहा, ‘मैंने देखा कि दो छोटे पैर हिल रहे थे, उस समय मेरे पति मेरे पीछे कुत्तों के साथ थे. मैंने अपने पति को चिल्लाकर कहा, ‘हे भगवान, एक बच्चा, एक बच्चा.’ फिर मेरे पति ने कहा, ‘911 पर कॉल करो, 911 पर कॉल करो,’ और हमने वही किया.’ मेरे पति ने आगे बढ़कर शिशु को उठाया और पास में स्थित सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे हम लोगों को थोड़ी छाया मिल गई. उन्होंने कहा, ‘मैं सड़क पर अकेले शिशु को देखकर हैरान थी, मैं पागल थी और मैं परेशान थी.’
शिशु की हालत ठीक
शिशु की जान बचाने वाले दंपति ने पुलिस के आने तक इंतजार किया और फिर बच्चे को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक, बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. न तो बच्चे की मां और न ही उसे फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान हो पाई है. गार्सिया ने कहा कि फेडेले और उनके पति शिशु की जान बचाने के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं.
[ad_2]
Source link