[ad_1]
हरियाणा में करनाल के कलंदरी गेट पर 14 वर्षीय बच्चे के पेट में साइकिल का हैंडल घुसने से मौत हो गई। बच्चा साइकिल चला रहा था और साइकिल से गिरने पर हादसा हुआ। बच्चा कुंजपुरा के पास बजीदपुर में अपने मामा के घर पर रहता था और छुट्टियों में अपनी मम्मी से मिल
.
11 बजे जाना था मामा के घर
मृतक के मामा विक्रम शर्मा ने बताया कि उसका भांजा भविष्य शर्मा करनाल के कलंदरी गेट के पास का रहने वाला था। करीब डेढ़ साल से वह मेरे पास ही रह रहा था और वही पर पढ़ता था। आज 11 बजे भविष्य को मेरे पास आना था।
जानकारी देता मृतक भविष्य का मामा विक्रम शर्मा।
मेरे भांजे को साइकिल चलाने का शौक था। करीब 10 बजे वह घर से साइकिल पर घूमने के लिए से निकल पड़ा, लेकिन कुछ दूर जाते ही वह साइकिल से गिर गया। मेरी बहन भी घर के बाहर ही खड़ी थी। वह दौड़कर अपने बेटे के पास पहुंची तो बेटे के पेट में साईकिल का हैंडल घुसा देख बेहोश हो गई।
पेट से शुरू हुआ खून निकला
बच्चे के पेट से हैंडल निकाला तो खून बहना शुरू हो गया। करीब 5 से 7 बोतल खून गली में बह चुका था। परिजनों ने तुरंत बच्चे को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। वहां से डॉक्टरों ने चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। हम उसे रावल अस्पताल में लेकर गए, तो उन्होंने फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया। तब तक बच्चे की सांसे चल रही थी। शाहबाद के बाद सांस में दिक्कत शुरू हो गई। वही पर आदेश अस्पताल था, उसमें ही बच्चे को एडमिट करवा दिया। जहां पर इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन।
सड़क टूटी है और सीवरेज के ढक्कन भी है उखड़े हुए
मामा ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ है, वहां की सड़क भी टूटी हुई है और सीवरेज के ढक्कन भी उखड़े पड़े है। सड़क का हिस्सा खराब पड़ा है। हादसा कलंदरी गेट से अर्जुन गेट की तरफ जाते हुए हुआ था। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। भविष्य घर का इकलौता चिराग था और उसकी एक बहन भी है।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Source link