[ad_1]
सीकर में सुबह से ही मौसम साफ है।
सीकर में लगातार मौसम ड्राई रहने पर पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। यहां आज सुबह ही न्यूनतम तापमान 32 डिग्री पार कर चुका है। तेज गर्मी और उमस के चलते लोगों का हाल बेहाल है। फिलहाल 21 जून तक यहां बारिश के कोई आसार नहीं है।
.
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि सीकर में दोपहर के समय बादलों की आवाजाही तो होती है लेकिन यहां आगामी तीन से चार दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर सहित शेखावाटी के जिलों में तीन से चार दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। बात की जाए सीकर की तो यहां 21 जून तक बारिश होने का कोई भी अनुमान नहीं है। वहीं 21 जून के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने पर प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। जिससे बारिश की गतिविधियां शुरू होगी। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी।
[ad_2]
Source link