[ad_1]
नारनौल में आंधी से टूटे पेड़ों को हटाते हुए कर्मचारी।
हरियाणा के नारनौल में सोमवार शाम को करीब 4 बजे बारिश के साथ तेज अंधड़ आया। अंधड़ की वजह से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं शहर में ही करीब 50 पेड़ टूट कर गिर गए। कई बाइक व स्कूटी को इन पेड़ों से नुकसान पहुंचा। वहीं पेड़ गिरने की वजह से रेलवे रोड पूर
.
सोमवार शाम को करीब 4 बजे शहर में आसपास के क्षेत्र में मौसम ने अचानक बदलाव लिया। पहले तेज बारिश हुई। उसके बाद तेज हवाएं चली। तेज हवाएं चलने के कारण शहर में अनेक जगह पेड़ धराशाई होकर गिर पड़े। शहर के महेंद्रगढ़ रोड पर एक एक्यूप्रेशर क्लीनिक के बाहर सफेदे का पेड़ अंधड़ के कारण गिर गया। जिसकी वजह से पेड़ के नीचे खड़ी दो स्कूटी व दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। चारों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है।
अंधड़ में टूटे पड़े पेड़।
वहीं दूसरी ओर शहर के रेलवे स्टेशन के पास भी चार से पांच पेड़ गिर पड़े। जिसकी वजह से यह रास्ता करीब 1 घंटे तक बंद हो गया। बाद में आसपास के लोगों ने वहां से पेड़ हटाए इसके बाद ही रास्ता सुचारु रूप से चला।
टीन शेड उड़कर जा गिरे कई दूर
शहर में आए इस अंधड़ की वजह से लोगों की दुकानों व घरों में लगे टीन शेड कई दूर जाकर गिर गए। सिटी किड्स स्कूल का बड़ा होल्डिंग अंधड़ की वजह से दूर जा गिरा। वहीं बस स्टैंड के सामने लगे जीआईसी कंप्यूटर सेंटर के होल्डिंग और अन्य लोगों के होल्डिंग बैनर फट गए। इसकी वजह से अनेक लोगों को हजारों रुपए का नुकसान भी हुआ है।
तेज अंधड़ के कारण कई जगह बिजली के खंभे भी टूट कर गिर गए। इसकी वजह से शहर के अनेक मोहल्लों में शाम तक बिजली बाधित रही।
[ad_2]
Source link