[ad_1]
दो अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने अलग-अलग मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में एक अपराधी को पकड़ा है। बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी माओवादी से जुड़े व्यक्ति हैं,
.
एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठन कर की गई कार्रवाई
सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु एसपी के निर्देश पर सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व मे एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा संतुरपी जंगल में पुलिस पार्टी को देख भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को खेड़कर कर पकड़ लिया गया। जिसके पास से पुलिस ने माओवादियों से संबंधित पर्चा एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी हजारीबाग के टाटीझरिया निवासी चुन्नू लाल मुर्मू पिता फिनीलाल मांझी है।
चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, फोन और सिकड़ी बरामद
इसके अलावा बगोदर पुलिस ने थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी की रोकथाम को लेकर एक विशेष अभियान चलाकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बगोदर थाना अंतर्गत बगोदरडीह में एक चोर चोरी करने के प्रयास में पकडा गया है। सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर चोरी का 1 मोबाइल फोन और 1 चांदी का सिकड़ी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विष्णुगढ थाना क्षेत्र के बराय निवासी सुरज कुमार पिता गणेश महतो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link