[ad_1]
राजसमंद में कलाल वाटी स्थित गोराजी कालाजी मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमाएं।
राजसमंद में आज गोराजी कालाजी का प्रसिद्ध मेला आयोजित हुआ। शहर में कलाल वाटी स्थित गोराजी कालाजी मंदिर प्रतिवर्ष मेले का का आयोजन किया जाता है।
.
जहां आसपास के 12 खेड़ा के श्रद्धालु सहित आसपास के गांवों व शहर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और गोराजी कालाजी के दरबार में माथा टेका और मेले में भाग लिया। मेले को लेकर मंदिर पर आकर्षक विद्युत व फूलों से सजावट की गई जो दूर से आकर्षित लग रही थी।
मंदिर के भोपाजी गोरी लाल के अनुसार परंपरानुसार आज गोराजी कालाजी का मेला लगा। रविवार को आमज माताजी रिछेड़ से गमेती समाज के श्रद्धालुओं द्वारा पाती लाने के बाद परंपरानुसार एक दिन बाद आज मेले का आयोजन हुआ।
यह मेला कई सालों से आयोजित हो रहा है जहां पर आसपास के 12 खेड़ा के श्रद्धालुओं सहित आसपास के गांवों व शहर से श्रद्धालु यहां आते है। मेले में अधिकांश गमेती समाज के लोग भाग लेते है मेले का जमकर आनन्द लेते है। मेले में खाने पीने की सामग्री के अलावा, बच्चों के खिलौने, कपड़े, बर्तन, श्रृंगार सामग्री, खेल सामग्री सहित जरूरी घरेलू सामग्री मिलती है जिसकी ख़रीददारी की जाती है।
[ad_2]
Source link