[ad_1]
बवानी खेड़ा में रोष जताते हुए लोग।
हरियाणा के भिवानी के बवानी खेड़ा कस्बा में बिजली वोल्टेज कम-ज्यादा होने से उपभोक्ताओं के घरों में बिजली उपकरण जल गए। गुस्साए लोगों ने इसको लेकर बिजली निगम के खिलाफ रोष जताया और नारेबाजी की। लोगों ने बिजली की समस्या का समाधान न होने पर बिजली घर को ताला
.
बवानीखेड़ा में अधिक गर्मी के कारण उपभोक्ताओं को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अनेक वार्डों में वोल्टेज के कम ज्यादा आने के कारण लोगों के उपकरण जल गए हैं। आशीष कुमार, हनुमान पारासर, सन्नी, विनोद कौशिक आदि की मानें तो कई दिनों से वोल्टेज कम-ज्यादा आ रही है। उनके पंखे, प्रेस, आरओ, पानी की मोटर, इन्वर्टर आदि जल गए हैं। बिजली निगम इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कस्बावासियों में इसको लेकर रोष है।
बिजली निगम के उपमंडल अभियंता राजेन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण बिजली की समस्या पूरे राज्य में बनी हुई है। 33केवी बिजली मिलनी चाहिए, 29 केवी प्राप्त हो रही है। बिजली की खपत चार गुना बढ़ गई है। बारिश आने के पश्चात ही इस पर काबू पाया जा सकता है।
[ad_2]
Source link