उपेन्द्र तिवारी
दुद्धी|| विढ़मगंज क्षेत्र के हरपुरा, धोरपा कनहर नदी बना सुरक्षित अबैध खनन ठिकाना, नदियों से अवैध खनन थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार खनन से नदियों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगी हैं। विंढमगंज क्षेत्र के कनहर नदी से गोईठा के मुहाने के पास से अवैध खनन का खेल लगातार चल रहा हैं। खनन कर्ताओ द्वारा रात करीब7.00 बजे से कनहर में गोईठा नदी के मुहाने के पास खनन का खेल शुरू होता था जो सुबह करीब 5 बजे तक चलता था।खनन में लगे ट्रैक्टर रातभर बेखौफ़ फरार्टे भरते रहते हैं। ग्रामीणों की मानें तो हरपुरा गाँव निवासी एक कथित खनन कर्ता राजेन्द्र गुप्ता तीन ट्रैक्टर से रात ढलते ही कनहर नदी से अवैध खनन में जुट जाता हैं और अवैध खनन का बालू जामपानी, सुखड़ा, धूमा सहित झारखण्ड तक रातोंरात गंतव्य तक पंहुचा देता हैं। संबंधित विभागों के मिलीभगत से हरपुरा धोरपा में बड़े पैमाने पर खनन को अंजाम दिया जा रहा हैं फिर भी स्थानीय वन विभाग मौन धारण किए हुए हैं और नदियों का सीना रातभर खनन कर्ता चीरने में जुटे हुए हैं, जिससे एक तरफ बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा तो वहीं दूसरी तरफ कनहर नदी का अस्तित्व भी संकट में पड़ती हुई नजर आ रही हैं। ग्रामीण अनिल, लालता, विनय, रविन्द,परमेश्वर ने अबैध खनन रोकने की मांग उच्चाधिकारियों से किया है||