[ad_1]
नई दिल्ली. फरदीन खान ने साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. बेटे की पहली फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. हालांकि, मूवी में फरदीन खान की एक्टिंग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. हाल ही में फरदीन खान ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर बात की और बताया कि वह तैयार नहीं थे. यहां तक एक्टिंग में भी उनकी दिलचस्पी नहीं थी बल्कि वह फिल्ममेकर बनना चाहते थे.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो एक्टिंग को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं था. यह मेरी पहली पसंद नहीं थी. वास्तव में फिल्ममेकिंग मेरी पहली पसंद थी.’ फरदीन खान ने मजाक में कहा कि एक्टर बनना बड़ी गलती थी. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्मों में आने से पहले पिता फिरोज खान को उन्हें लॉन्च करने के कई ऑफर मिले थे, लेकिन उस वक्त पढ़ाई पूरी करना उनकी पहली प्रायोरिटी थी.
एक्टिंग में बिल्कुल भी नहीं थी दिलचस्पी
फरदीन खान ने बताया कि वह खुद श्योर नहीं थे कि वह क्या बनना चाहते थे लेकिन उनकी एक्टिंग में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी. जब वह अमेरिका से लौटे तो फिरोज खान ‘प्रेम अगन’ बना रहे थे. फिल्म की कास्टिंग को लेकर चर्चा रही थी. उन्हें सुझाव दिया गया कि आप अपने बेटे को ही कास्ट क्यों नहीं कर लेते हैं? इस तरह फरदीन खान को उनकी फिल्म ‘प्रेम अगन’ मिली थी. उन्होंने बताया कि वह फिल्म के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. उन्हें कैमरे के सामने आने से पहले तैयारी करनी चाहिए थी.
[ad_2]
Source link