[ad_1]
पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने होटल में घुसकर कर्मचारियों और कस्टमर के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार माह पहले 7-8 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तला
.
पुलिस के अनुसार नागाणा थोरियों की ढाणी (मंडली) हाल नागाणाराय होटल पचपदरा निवासी पुनाराम पुत्र कानाराम ने 29 जनवरी 2024 को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी थी।
इसके मुताबिक पचपदरा में पत्नी के नाम से नागाणाराय होटल है। मदन गोपाल पुत्र रामजी, मनीष पुत्र रामजी, मानवेंद्र उर्फ मोनू पुत्र सांवलाराम, यशपाल, जीतू, कण पुत्र नरपतजी, अर्जुन पुत्र नरपतजी, हिमांशु पुत्र गजेंद्र सिंह, सवाईसिंह, खुशाल सिंह सहित 5-7 अन्य ने 21 जनवरी को रात के समय होटल पर आए।
होटल पर काम कर रहे सेल्समैन से शराब के लिए रुपए मांगे नहीं देने पर होटल कार्मिकों व कस्टमर के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं मौका मुआयना किया। वहीं पूछताछ की गई।
हेड कॉन्स्टेबल लूंभाराम के मुताबिक घटना की जांच पड़ताल की गई। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई। मुखबिर व तकनीकी मदद से आरोपी करण सिंह (23) पुत्र नरपत सिंह निवासी मैन बाजार, पचपदरा और सवाई सिंह (19) पुत्र राणाराम निवासी पचपदरा तहसील के पास को दस्तयाब कर पूछताछ की गई।
आरोपियों ने जुर्म कबूल करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी करण सिंह के खिलाफ पहले से थाने में एक मारपीट और एससीएसटी का मामला दर्ज है। कार्रवाई कॉन्स्टेबल नेमाराम विश्नोई, चैनाराम, तिलाराम शामिल रहे।
[ad_2]
Source link