[ad_1]
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में जयपुर से केशवरायपाटन के मुनिसुव्रतनाथ भगवान के दर्शनार्थ एवं केशवरायपाटन में गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी के सानिध्य में कल्प द्रुम विधान एवं क्षेत्र के जीर्णोद्धार के शिलान्यास पर विस्तृत चर्चा ह
.
इस मौके पर जयपुर के श्रद्धालुओं ने क्षेत्र पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य एवं 1 जुलाई से 8 जुलाई के दौरान होने वाले श्री कल्प द्रुम महामण्ड़ल पूजा विधान एवं 12 जुलाई को होने वाले मंदिर जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह पर विस्तृत चर्चा हेतु आयोजित मीटिंग में सहभागिता निभाई। मीटिंग में विनोद जैन कोटखावदा, सूर्य प्रकाश छाबड़ा एवं भारतभूषण जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए होने वाले सभी आयोजनों में सहयोग का विश्वास दिलाया। इस मौके पर पूजनीया माताजी ने अपने आशीर्वचनों में क्षेत्र के भगवान मुनिसुव्रत नाथ की अतिशयकारी प्रतिमा के अतिशयो पर प्रकाश डालते हुए भगवान की आराधना की महिमा बताई। इस मौके पर उपस्थित सभी जैन बन्धुओं से कल्पद्रुम विधान एवं शिलान्यास समारोह तथा मंदिर जीर्णोद्धार के कार्य में तन मन धन से जुडने का आव्हान किया। अन्त में गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी द्वारा रचित श्री मुनिसुव्रत नाथ चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
दल में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा,प्रदेश मंत्री भारतभूषण जैन, श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश छाबड़ा, मनीष लुहाडिया, राजेन्द्र जैन मोजमाबाद, गजेन्द्र शाह आदि शामिल थे। देर रात्रि दल जयपुर लौटा।
[ad_2]
Source link