[ad_1]
हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र में खैरमपुर रोड पर बने बाग में पानी की डिग्गी में डूबने से करीब 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला।
.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया व मृतक बच्चे के परिजनों के बयान के आधार पर रविवार को पोस्टमार्टम होगा।
छुट्टियों में घूमने आया था
मृतक का नाम योगेश है जो राजस्थान के राजगढ़ क्षेत्र के डुमकी गांव का रहने वाला था। गर्मियों की छुट्टियों में 12 वर्षीय योगेश आदमपुर गांव आया हुआ था वह अपने फूफा के बच्चों के साथ नहाने के लिए नहर पर गया था।
इस दौरान वह नहर के पास बने बाग में चले गए। बाग में बनी पानी की डिग्गी में योगेश व फूफा के बच्चे वहां चला गया। जहां योगेश का पांव फिसल गया और वह पानी की डिग्गी में जा गिरा।
शव को मोर्चरी में रखवाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान योगेश का पांव फिसल गया और वह पानी की डिग्गी में जा गिरा। योगेश के साथ दो बच्चों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकाल पाए। इस दौरान वह चिल्लाए लेकिन आसपास कोई नहीं था। जिसके बाद परिवार वालों और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और योगेश को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी घनश्याम ने बताया कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में किया जाएगा।
[ad_2]
Source link