[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने युवक के सुसाइड के केस में पुलिस ने 20 दिन बाद 4 व्यक्तियों पर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज किया है। युवक को इन लोगों से करीब 14 लाख रुपए लेने थे। आरोपी रुपए नहीं लौटा रहे थे और उसे धमका रहे थे। वारदात
.
पुलिस को दी शिकायत में खरखौदा में वार्ड 6 में रहने वाले महाबीर ने बताया कि उसके बेटे अभिषेक का कुछ लोगों के साथ लेन देन था। संदीप सेनी, गुल्लु, मास्टरजी व बंटी चक्की वाला को उसके बेटे अभिषेक के करीब 14 लाख रुपए देने थे। ये बार बार टोकने के बावजूद रुपए लौटा नहीं रहे थे। उलटे पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उसके बेटे काे इन्होंने इतना ज्यादा तंग व परेशान कर दिया कि उनके डर से उसने 27 मई को आत्महत्या कर ली थी।
महाबीर ने बताया कि उसके बेटे अभिषेक ने इन चारों के दबाव में व डर के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उसने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी आज भी खुले आम घूम रहे हैं।
खरखौदा थाना के SI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 27 मई को सूचना मिली थी अभिषेक ने आत्महत्या कर ली है। वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे, फोटोग्राफी के बाद फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया। बाद में मृतक के पिता महाबीर ने शिकायतदी। मामला संदिग्ध होने पर दरख़्वास्त की रपट दर्ज रोजनामचा करके मृतक अभिषेक के शव का सोनीपत अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया।
आज महाबीर ने पुन: थाने में आकर मृतक द्वारा लिखा गया दो पेज का सुसाइड नोट, 43 पेज बैक स्टेटमैंट पेश किए। पुलिस ने इस पर चारो आरोपियों पर धारा 306/34 IPC के तहत केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link