[ad_1]
पुलिस ने खनन व राजस्व विभाग के साथ मिलकर ये कार्रवाई की।
जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर अवैध खनन माफिया पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1000 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है। वही इसको लेकर बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
.
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिलेभर में अवैध खनन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजस्व, खनन और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए खनन माफिया की ओर से स्टॉक करके रखे 1000 टन अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया गया है। ये पूरी कार्रवाई उदलियावास गांव में की गई। जहां माफिया की ओर से खाली पड़े खेत में बजरी का अवैध स्टॉक किया जा रहा था। मौके पर संबंधित हल्का पटवारी, खनन विभाग की उपस्थिति में कार्रवाई कर बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया।
कार्रवाई में वृत्त अधिकारी बिलाड़ा व्रत गोमाराम बिलाड़ा थाना प्रभारी भंवरलाल, हेड कॉन्स्टेबल लखपत राम, कांस्टेबल दिनेश, बबलू, रोहिताश, दशरथ सिंह और खनिज अभियंता कार्यालय से खनिज कार्य निदेशक अजीत सिंह, वरिष्ठ खनिज कार्य निदेशक अनीता, बिलाड़ा तहसीलदार आकांक्षा गोदारा, हल्का पटवारी भरत रोगानी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link