[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसा कर एक व्यक्ति के 73 लाख 40 लाख रुपए हड़प लिए। IPO में डबल रुपए का लालच देकर उसे लोन दिया गया। जब वह अपने रुपए निकालने लगा तो उसके आगे शर्त रखी गई। इस
.
सोनीपत के गोहाना में महम रोड निवासी सौरभ लुथरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मई 2024 में अपने फेसबुक अकाउंट मे एक वीडियो को देखकर शेयर मार्किट मे पैसा कमाने का लालच आया। वह GFSL (GEOJIT FINANCIAL SERVICES LTD) कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गया। वे यहां पर जो भी सिखाते थे, वो सब करता था। फिर उन्होंने एक दिन मुझे चेटिंग के माध्यम से कहा कि आप हमारे यहां अपना अकाउंट खुलवाये।
सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसने अपना पैन नंबर भेजकर अपनी KYC करवाई। उसे अपनी और आकर्षित करने के लिये 15 मई को उसे 10 हजार रुपए का बोनस दिया। जोकि उसके GFSL अकाउंट में शो कर रहा था। फिर उन्होंने एक दिन 1000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से शेयर मार्किट को सिखाने की बात। उसने अपना नाम सीआईओ जयंत परिमल बताया। उसने उसे रुपए इन्वेस्टमेंट के बारे मे बताता था। एक कस्टमर केयर नंबर के बारे में भी बताया गया।
सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसे शेयर मार्किट मे पैसा लगाने के लिये उकसाया गया। 22 मई को 50 हजार रुपए एक बैक खाते मे डलवाये। फिर कुछ दिन तक लाभ दिखाने के बाद आईपीओ में पैसे का डबल लालच देकर उसे लोन दिया गया। लेकिन जब वह अपने पैसे निकलवाने लगा तो उन्होंने शर्तें रखी कि सिक्योरिटी जमा करवाओ, तभी पैसे निकलवा सकते हो। अन्यथा तुम्हारा पैसा हम नहीं देंगे। उसे 28 लाख और 19 लाख रुपए का लोन भी दिया गया। ये राशि ऐप में शो हुई।
इसके बाद उसे और पैसे इन्वेस्ट करने के लिये कहा। मना करने के बाद भी वह ठगों की बातों में आ गया और 22 मई से 10 जून 2024 तक उसने 73 लाख 40 हजार रुपए गंवा दिए। उसे बताया गया था कि उनका मशहूर कंपनी GFSL से समझौता है, इसलिये कभी नुकसान नही होगा। अब मुझे पता चला है कि इन्होंने फर्जी लिंक, फर्जी वेबसाइट, फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों मे धोखाधडी के तहत उससे कुल 73 लाख 40 हजार रुपए ठगे हैं।
सौरभ की शिकायत पर सोनीपत साईबर थाना में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120B के तहत केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link