[ad_1]
हाडौती की लघु चित्र शैली दुनियाभर में अपना अलग ही स्थान रखती है, आज भी दुनिया के कई देशों में यहां की चित्र शैली के क़द्रदान हैं। हाडौती लुघु चित्र शैली के सिद्धहस्त चित्रकार मोहम्मद शेख लुकमान युवाओं को तैयार तो कर रहे हैं लेकिन युवाओं में इसका रुझा
.
कांच का ऐसा काम है, जो दुनिया में नहीं दिखेगा
राकेश सिंह ने कहा कि यह कला मुख्य रूप से बूंदी की है लेकिन कई लोग कोटा आए व इस कला का विस्तार हुआ, लेकिन अब यह कला धीरे-धीरे लुप्त हो रही है, जिसे बचाने की कोशिश प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजा महाराजाओं के समय इसका काफी बोलबाला था और कला की कद्र हुआ करती थी। लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय लेवर के कलाकार भी इसे बचाने में जदोजहद कर रहे हैं। इसके साथ ही कांच पर कलाकारी भी यहां की पहचान हैं जो कई महलों में आज भी दिखाई देती है। ऐसा काम दुनिया में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा।
समय के साथ बदलती गई कला और कलाकारी
मो. लुकमान ने बताया कि समय के साथ इस कला का स्वरूप तो बदला ही इसकी शैली में भी परिर्वन होते चले गए, समय के साथ जैसे जैसे परिधान और रहन सहन बदला वैसे ही यहां की कला और कलाकारी का अंदाज बदल गया। कपडों के रंग बदले तो शिकार का तरीका भी बदला, महल, रोबदार मूंछे, वाद यंत्र, प्रकृति सहित कई अंदाज बदल गए और उसी के साथ कला भी बदलती चली गई। इस आयोजन में विनय शर्मा प्रदर्शनी अधिकारी राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर और राजकुमार जैन, प्रशासनिक अधिकारी राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर का विशेष सहयोग मिल रहा है।
[ad_2]
Source link