[ad_1]
मुंबई. रवीना टंडन ने मोहसिन शेख नाम के शख्स को मानहानि का नोटिस भेजा है. मोहसिन शेख वही शख्स है, जिसने हाल ही में रवीना के साथ हुए रोड रेज मामले के दौरान का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रवीना के साथ धक्का-मुक्की हुई थी. भीड़ में उनपर फर्जी मारपीट के आरोप लगाए गए थे. हालांकि बाद में यह पूरा मामला ही फर्जी ही निकला था. हालांकि घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ, जिसके बाद रवीना की कानूनी टीम ने अपमानजनक कंटेंट फैलाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की.
रवीना टंडन ने नोटिस में 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है. मोहसिन शेख के वीडियो में झूठा आरोप लगाया गया है कि घटना के दौरान रवीना नशे में थी. इस बारे में बात करते हुए रवीना की वकील सना रईस खान ने इंडिया टुडे को बताया, “रवीना को एक झूठे और घटिया मामले में फंसाने की कोशिश की गई थी, जिसे बाद में सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो मामला क्लियर हो गया और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई.”
सना रईस खान ने आगे कहा, “एक शख्स (मोहसिन खान) जो पत्रकार होने का दावा करता है, उस घटना के बारे में एक्स पर गलत जानकारी प्रसारित कर रहा है, जो फैक्चुअली गलत और भ्रामक है. झूठी खबरों को फैलाने का मकसद रवीना टंडन की इमेजी को धूमिल करने के लिए जानबूझकर की गई कोशिश लग रही है.”
रवीना टंडन और सना रईस खान साथ में.
सना रईस खान ने आगे कहा, “लगातार इन झूठों को फैलाने के पीछे की मंशा जबरन वसूली और रवीना टंडन की गरिमा की कीमत पर सस्ती पॉपुलैरिटी हासिल करने की इच्छा प्रतीत होती है. हम सभी जरूरी कानूनी कदम उठा रहे हैं कि न्याय मिले और इस अपमानजनक काम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए.”
इस महीने की शुरुआत में 3 महिलाओं और एक बुजुर्ग शख्स ने दावा किया था कि रवीना टंडन और उनके ड्राइवर ने महिलाओं और शख्स के साथा मारपीट की. महिलाओं ने आरोप लगाया था कि रवीना के ड्राइवर ने गाड़ी से उन्हें टक्कर मारी है और आपत्ति जताने पर ड्राइवर उनसे मारपीट कर रहा था. रवीना पर नशे में होकर मारपीट के आरोप लगे थे. एक सीसीटीवी फुटेज से कंफर्म हुआ कि रवीना की कार से महिलाओं को टक्कर नहीं लगी थी और रवीना अपने ड्राइव का बचाव कर रही थीं.
Tags: Bigg boss, Raveena Tandon
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 08:52 IST
[ad_2]
Source link