[ad_1]
विदेशी जानवरों की तस्करी को लेकर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) इंदौर की जांच अब हैदराबाद तक पहुंच गई है। यहां के एक व्यापारी की दुकान से 4 वाल पाइथन और 5 इगुआना टीम ने जब्त किए हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही व्यापारी फरार हो चुका है। व्यापारी
.
मप्र टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने दिल्ली से पकड़े गए साइटिस प्रजाति के जिंदा विदेशी जीवों के अवैध व्यापारी कार्तिक की निशानदेही पर हैदराबाद से जब्त जीवों को भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रखा गया है। मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने इन जीवों को जू में रखे जाने की मंजूरी दे दी है। इंदौर में दुर्लभ जीवों की जब्ती के बाद मप्र टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने इनके विक्रेता कार्तिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
पूरे मामले में पकड़े गए दो आरोपियों में से दिल्ली से गिरफ्तार किए गए व्यापारी व तस्कर कार्तिक की पांच दिन और रिमांड बढ़ा दी है। वहीं बुलंदशहर निवासी आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।आरोपी पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (Wildlife Protection Act) के तहत केस दर्ज किया गया था। बता दे कि जानवरों को अफ्रीका, जिम्बाम्बे, केन्या, थाईलैंड से मंगवाया जाता है। मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह से व्यापारियों के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि हैदराबाद से आए जानवरों को एसटीएसएफ ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
ये है पूरा मामला
बीते दिनों देवास निवासी सुमित मित्रा ने पोर्टल पर इगुआना और एंपरर स्कार्पियन के बारे में जानकारी दी। विदेशी जानवरों से जुड़े दस्तावेज भी अपलोड किए। इनकी जांच के दौरान कस्टम विभाग को गड़बड़ी लगी, जिसमें नियमानुसार राशि जमा नहीं करना पाया गया। इसके आधार पर सुमित के घर एसटीएसएफ और कस्टम विभाग ने छापा मारा। वहां से इगुआना और एंपरर स्कार्पियन जब्त किया गया।
तलाशी के दौरान सुमित के घर में कई जानवर मिले। पूछताछ में सुमित ने इन्हें दिल्ली निवासी कार्तिक से खरीदने के बारे में बताया। एसटीएसएफ भोपाल और इंदौर की टीम दिल्ली रवाना हुई। कार्तिक भी दिल्ली में विदेशी जानवरों का व्यापार कर रहा था।
पिंजरों में रखे थे जानवरों
आरोपी तस्कर के घर से इगुआना, सनकोन्युर, एगापोर्निस बर्ड, किनियन-सेंडबोआ, सवाना लिजार्ट, एंपरर स्कार्पियन, टेरंटोला स्पाइडर जब्त किए गए थे। साथ ही कुछ भारतीय प्रजातियों के वन्यप्राणी भी मिले, जिसमें यलो मोनिटर, ब्लैक काइट, वाटर मोनिटर शामिल थे।
[ad_2]
Source link