[ad_1]
अतिरिक्त महाअधिवक्ता नाथूसिंह।
विधि एवं विधिक कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव बृजेन्द्र जैन ने हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में पांच वकीलों को अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति के आदेश दिए है। साथ ही 2 गवर्नमेंट काउन्सिल,12 एडिशनल,12 डिप्टी और 11 असिस्टेंट काउन्सिल नियुक्त किए
.
जोधपुर के अधिवक्ता सज्जन सिंह राठौड़, नरेन्द्र राजपुरोहित, श्याम सुंदर लदरेचा, इंद्र राज चौधरी व नाथू सिंह राठौड़ को अतिरिक्त महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया है। अब यह राजस्थान हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करगें।
विधि एवं विधिक कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव बृजेन्द्र जैन ने दो अलग अलग आदेश जारी करते हुए नामों की सूची जारी की। राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ताओं के दस पदों पर पहले से ही पांच अधिवक्ताओं की नियुक्ति हो चुकी है। अब पांच सीटों पर अधिवक्ता सज्जनसिंह राठौड,नरेन्द्र राजपुरोहित,श्यामसुन्दर लादरेचा,इन्द्रराज चौधरी और नाथूसिंह राठौड को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
संजय पालीवाल और रितुराजसिंह को गवर्नमेंट काउन्सिल नियुक्त किया है। 12 एडिशनल गवर्नमेंट काउन्सिल के पद पर मुकेश दवे ,प्रवीणसिंह चूडावत,विनय छीपा,महावीर पारीक,सीताराम,जया,समीर श्रीमाली,सुभाष चौधरी,नीलम,नितेश माथुर,कमलेश,जितेन्द्र कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह से 12 डिप्टी गवर्नमेंट काउन्सिल के पद पर कुल मंजुल श्रीमाली, दीपक बोडा,गोविन्द लाल,नन्द किशोर मेहता,मिलाप चौपडा,पर्वतसिंह,सांवर लाल,कुलदीप वैष्णव,ऐश्वर्या आनन्द,ललित पुरोहित,पुखराज सुथार और राखी चौधरी को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह से 11 असिस्टेन्ट गवर्नमेंट काउन्सिल के पद पर राजेन्द्रसिंह भाटी,रविन्द्र पुरी गोस्वामी,सुखदेव शर्मा,सुनिल चावरिया,विनय बाघमार,देवेन्द्र प्रजापत,रविन्द्र,रामावतार,दीपक,जय और रूचि परिहार को नियुक्त किया गया है।
[ad_2]
Source link