[ad_1]
रांची-सासाराम-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह से अधिक लोग घायल हो गए।
.
लातेहार सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर रांची-सासाराम-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की अफवाह के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच जैसे ही ट्रेन कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर रुकी, कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए।
आग लगने की अफवाह के बाद हुआ हादसा
विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अंजनी अंजान ने बताया कि फिलहाल तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें दो पुरुष व एक महिला है। एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। यह आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है। अंधेरा की वजह से क्लियर नहीं हो पाया है।
जांच अभियान चल रही है। हादसा की सूचना के बाद राहत एवं बचाव दल को मौके पर रवाना कर दिया गया है। फिलहाल रांची-सासाराम-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। यह रेलवे स्टेशन लातेहार सड़क मार्ग के रास्ते 20 किमी की दूरी पर है, जबकि रेलवे रूट 13 किमी है।
रेलवे ने जारी किया बयान
घटना के संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बुलेटिन जारी कर बताया कि धनबाद मंडल के कुमण्डीह स्टेशन में पर गाड़ी सं-18635 सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह सुनकर ट्रेन से उतरे हुए कुछ यात्री दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए हैं।
[ad_2]
Source link