[ad_1]
यह तस्वीरें वेल्हम ओल्ड बॉयज सोसाइटी के CONFLUENCE 2023 में प्रदर्शित किए गए आर्ट वर्क्स के हैं।
दिल्ली के द स्टेनलेस गैलरी में वेल्हम ओल्ड बॉयज सोसाइटी (WOBS) अपने आर्ट ऐग्जीबिशन का दूसरा एडिशन CONFLUENCE 2024 आयोजित करने जा रहा है। यह ऐग्जीबिशन 15 जून से 22 जून तक चलेगा।
.
ऐग्जीबिशन का उद्घाटन 15 जून की शाम 6:30 बजे होगा, जो रात 9:30 बजे तक चलेगा। ऐग्जीबिशन के पहले दिन सिर्फ खास मेहमान ही शामिल होंगे। 16 जून से सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक एग्जीबिशन में आम लोगों की एंट्री होगी।
आठ दिनों तक चलने वाले ग्रुप आर्ट ऐग्जीबिशन में अलग-अलग बैकग्राउंड के कई चर्चित और उभरते कलाकार, आर्किटेक्ट, डिजाइनर और फोटोग्राफर शामिल होंगे। CONFLUENCE 24 के दौरान कई कार्यक्रम होंगे, जिनमें फिल्म स्क्रीनिंग, कन्वर्सेशन, टॉक्स और ‘मेरी फीट’ ग्रुप का लाइन डांस वर्कशॉप भी शामिल है।
ऐग्जीबिशन में WOBS लीला मुखर्जी आर्टिस्ट एजुकेटर ग्रांट प्रोग्राम 2024 पाने वाले की भी घोषणा करेगा। इस कार्यक्रम का डिटेल मृणालिनी मुखर्जी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
किताबों को प्रमोट करने के ऐग्जीबिशन में दिल्ली स्थित पब्लिशिंग हाउस तूलिका बुक्स भी एक प्रदर्शनी भी लगाएगा। इसमें आर्ट, डिजाइन, फोटोग्राफी, म्यूजिक, डांस और नॉन-कॉमर्शियल सिनेमा पर आधारित किताबें बिक्री के लिए रखी जाएंगी।
CONFLUENCE 24 में प्रसिद्ध भारतीय कलाकार अनुपम सूद और आनंद मोय बनर्जी के आर्टवर्क को प्रदर्शित किया जाएगा। ये दोनों कलाकार कला शिक्षा में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं।
इनके अलावा अक्षय राज सिंह राठौड़, विवेक शर्मा, पार्थो सेन गुप्ता (टाइम्स ऑफ इंडिया के नेशनल क्रिएटिव हेड) और फोटोग्राफर-वॉटरकलर कुणाल बत्रा के आर्टवर्क भी प्रदर्शनी के लिए लगाए जाएंगे।
नई पीढ़ी के कलाकारों में सिंगापुर बेस्ड आर्यन अरोड़ा शामिल, अपनी सोशल डॉक्यूमेंट्रीज को लेकर चर्चित न्यूयॉर्क बेस्ड फोटोग्राफर ननकी सिंह, एक प्रमुख विज्ञापन कंपनी में आर्ट डायरेक्टर दिव्यम रघुनाथ, लॉस एंजेलिस बेस्ड फिल्म निर्माता शोएब शॉल, उपम लहकर, जिनकी कलाकृति पिछले साल की प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण थी, NID के पूर्व छात्र सक्षम सिंह और कलाकार अलीजा मिर्जा शामिल हैं।
CONFLUENCE 24 में हिस्सा लेने वाले फोटोग्राफर्स में एजुकेटर निरुपमा सेखरी, डॉ. अभिषेक गौरव, कोलकाता के बिजनेसमैन हर्ष बंसल, वाइल्डलाइफ कंजर्वेशनिस्ट मोहित डांग और मुंबई में विज्ञापन और ब्रांडिंग की पढ़ाई कर रहे खटवांग गुप्ता और उज्जवल गुप्ता शामिल हैं।
ऐग्जीबिशन में शाश्वती तालुकदार की मजाकिया डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘वॉल स्टोरीज’ भी प्रदर्शित की जाएगी। यह डॉक्यूमेंट्री देहरादून के आसपास पश्चिमी गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में भित्ति चित्रों पर केंद्रित है। इस डॉक्यूमेंट्री के लिए शाश्वती तालुकदार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है।
CONFLUENCE 24 में उषा चेंगप्पा, दिव्यामन सिंह, अर्चिता भारद्वाज, हर्षी अग्रवाल, गुंचा शर्मा, तुषार शर्मा, दिल्ली स्थित मूर्तिकार प्रतिमा नारंग और कलाकार अमराई दुआ की कलाकृतियां भी प्रदर्शनी के लिए लगाई जाएंगी।
[ad_2]
Source link