[ad_1]
झारखंड राज्य बिजली निगम अपने अजीबोंगरीब कारनामे करने के लिए मशहूर है। कांके सब स्टेशन की अभियंता अंजू केरकेट्टा के नेतृत्व में 12 जून को बुढ़मू प्रखंड के भांट बोडेया गांव में अवैध बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
.
जांच के क्रम में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के आरोप में माना महली, उषा देवी, बिजय कुमार, मटन महतो, मोहन महतो, बढ़न साहु व बालगोविंद साहु के विरुद्ध अभियंता अंजू केरकेट्टा ने विभिन्न धाराओं के तहत ठाकुरगांव थाना में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार इनमें से एक ग्रामीण बालगोविंद साहु की मौत विगत 20 वर्ष पूर्व हो गई है। मृत ग्रामीण के विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। वहीं, मामले पर रांची के एक्जीक्यूटिव अभियंता अजय कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link