[ad_1]
हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा उप-चुनाव के लिए गुरुवार देर रात टिकटों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने वादे के अनुसार तीनों सीटों पर निर्दलीय एवं पूर्व विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष श
.
पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट।
इनमें होशियार सिंह 2017 और 2022 में निर्दलीय विधायक जीत चुके हैं। जबकि, 2012 में केएल ठाकुर भी एक बार BJP से और दूसरी बार निर्दलीय विधायक चुने गए। वहीं, हमीरपुर सीट से आशीष शर्मा पहली बार निर्दलीय विधायक चुने गए थे। (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा को 5 राज्यों से जोड़ेगा हिसार एयरपोर्ट
हरियाणा का एकमात्र हिसार एयरपोर्ट जल्द देश के 5 राज्यों से जुड़ने जा रहा है। अगस्त में हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ानों को लेकर एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ एक समझौता हुआ है।
प्रदेश के लोग जल्द ही हिसार से उड़ान भर सकेंगे। यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह ने PWD रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए कही। (पूरी खबर पढ़ें)
हिमाचल के रिटायर IAS तरुण कपूरी PM मोदी के एडवाइजर नियुक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले रिटायर IAS अधिकारी तरुण कपूर पर भरोसा जताया है। उन्होंने ने तरुण कपूर को दूसरी बार अपना एडवाइजरी नियुक्त किया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने गुरुवार शाम को इसे लेकर आदेश जारी किया।
कार्मिक विभाग की सचिव दीप्ति उमाशंकर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, तरुण कपूर को आगामी 2 सालों के लिए PM का एडवाइजर नियुक्त किया गया है। इससे पहले 2 मई 2022 को भी तरुण कपूर को PMO में एडवाइजर के रूप में तैनाती मिली थी। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
Source link