[ad_1]
रांची में बिजली की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बिजली के आने जाने की वजह से लगातार परेशान है। लोड बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने और एलटी केबल में शार्ट सर्किट की समस्या बरकरार है। गुरुवार को भी रांची में पारा 41
.
दिन में कोकर, हरमू, रातू रोड, मधुकम, हिंदपीढ़ी, डोरंडा और अरगोड़ा इलाके में बिजली का आना जाना लगा रहा। बुधवार को जीएम रांची ने सभी अभियंताओं को निर्देश जारी किया था कि जिन जिन इलाकों में ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ रहा है, उन्हें चिन्हित किया जाए। रांची में इसका काम तो शुरू हो गया है। रांची में 8000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर हैं। इतनी बड़ी संख्या में ट्रांसफॉर्मर को चिन्हित करने में समय लगेगा। इधर, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को शिकायत करने के लिए विभाग के वाट्सएप नंबर से जुड़ने का आग्रह किया है। वाट्सएप नंबर 9431135503 पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
नामकुम ग्रिड से ओवर लोड की समस्या आई
गुरुवार को नामकुम ग्रिड में ओवर लोड की समस्या आ गई थी। पावर ट्रांसफार्मर खराब न हो व पावर सर्किट क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए कई सब स्टेशनों से लोड शेडिंग करते हुए बिजली आपूर्ति की गई। इससे एक से डेढ़ घंटे बिजली नहीं होने की समस्या बनी रही। खोरहा टोली स्थित इलाही बख्श कॉलोनी में बुधवार रात एक बजे से सुबह नौ बजे तक लोकल फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही। लोड शेडिंग से बहुबाजार, चुटिया, सामलौंग, मणिटोला, फिरदौस नगर, कांटा टोली, कोकर सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समस्या को ठीक कर लिया गया।
[ad_2]
Source link